About "Gold Health Care Food Product"

हमारा उद्देश्य उच्च गणवत्ता के कच्चा माल जैसे जौ,मक्का,खली, डी. ओ. आर. बी., नमक, शीरा एवं दवाइयाँ इत्यादि की खरीद करना, जिससे उच्च गुणवत्ता का पशु आहार निर्माण किया जा सके।
विकसित देशों में पशु पालक अपने पशुओं को संतुलित ठंसंदबमद्ध फीड ही खिलाते हैं। जिसके खाने से उनके पशु हम लोगों के पशुओं के मुकाबले ज्यादा दूध देते हैं जिससे उनको ज्यादा लाभ होता है और वे लोग ज्यादा खुशहाल रहते हैं हम लोगों के पशुओं का औसत दूध उत्पादन 4-5 लीटर प्रतिदिन होता है। जबकि उनके पशुओं का औसत दूध उत्पादन 20-22 लीटर प्रतिदिन होता है।
पशु आहार के निर्माण में हमारी कंपनी की शुरुआत कम क्षमता से हुई जोकि अब आप सबके सहयोग से निरन्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर है और वर्तमान में प्रतिदिन 120 टन की क्षमता से पशु आहार का उत्पादन किया जा रहा है जिससे कि -

  • पशुओं की बढ़ोत्तरी अच्छी हो
  • पशुओं में बीमारियों से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि हो
  • पशु समय से गर्मी में आकर गाभिन हो
  • बीमारियों से बचाव हो

© 2017 ghcfoodproduct.com. All rights reserved | Design by eSoftAct