पशु आहार के निर्माण में हमारी कंपनी की शुरुआत कम क्षमता से हुई जोकि अब आप सबके सहयोग से निरन्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर है और वर्तमान में प्रतिदिन 120 टन की क्षमता से पशु आहार का उत्पादन किया जा रहा है जिससे कि -
हम हमेशा उच्च गणवत्ता के कच्चा माल जैसे जौ,मक्का,खली, डी. ओ. आर. बी., नमक, शीरा एवं दवाइयाँ इत्यादि की खरीद करती है जिससे उच्च गुणवत्ता का पशु आहार निर्माण किया जा सके।
हमारे ब्रांड आसानी से बाजार में उपलब्ध है|